ईलाज के लिए गरीबी रेखा से नीचे वाले मरीजों को मिलेगा अधिकतम 35 हजार रुपये।
करनाल 12 मई,2021 उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि कोविड मरीजों को ईलाज के लिए अब राज्य सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता भी मुहैया करवाई जाएगी। हरियाणा सरकार के आदेशानुसार गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वालों मरीजों को 35 हजार रुपये की अधिकतम राशि की सहायता दी जाएगी, जोकि कोरोना के संकट काल में संबंधित व्यक्तियों के लिए बहुत बड़ी सौगात है।
उपायुक्त ने बताया कि कोविड मरीज जो गरीबी रेखा से नीचे है व आयुष्मान भारत योजना के तहत सुविधा प्राप्त नहीं कर रहे हैै, को राज्य सरकार द्वारा कोविड उपचार अधिकृत निजी अस्पतालों में ईलाज के लिए प्रतिदिन 5 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी जोकि अधिकतम 35 हजार रुपये प्रति मरीज होगी। यह राशि मरीज के डिस्चार्ज होने के समय बिल से कम कर दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि जिले में कोविड का ईलाज कर रहे अधिकृत अस्पतालों में राज्य के भर्ती उपचारित मरीजों के लिए प्रतिदिन प्रति मरीज 1 हजार रुपये व अधिकतम 7 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि निर्धारित की गई है। यह राशि मरीज के डिस्चार्ज होने के बाद अस्पतालों के बैंक खातों में भेजी जाएगी।
उन्होंने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे ऐसे होम आइसोलेशन कोविड मरीजों को 5 हजार रुपए की एक मुश्त राशि चिकित्सा सहायता के रूप में दी जाएगी। यह राशि सीधे मरीजों के बैंक खातों में भेजी जाएगी। लेकिन कोविड मरीजों का परिवार पहचान पत्र होना चाहिए। इसके अलावा राज्य सरकार की तरफ से कोविड संबधित सहायता के लिए हेल्प लाइन नंबर 1075 भी जारी किया है।