कार्यक्रम के तहत लोगों को करोना सैंपलिंग और टीकाकरण के बारे में जागरूक किया जाएगा
—- मिशन फतेह 2.0 कार्यक्रम जिला पठानकोट में शुरू किया गया
पठानकोट 20 मई, 2021 — गांव में बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव की रोकथाम हेतु श्री संयम अग्रवाल उपायुक्त पठानकोट के निर्देशानुसार जिला पठानकोट में मिशन फतेह 2.0 कार्यक्रम करोना मुक्त गांव अभियान के तहत गांवों में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए शुरू किया गया है। इसके तहत गांवों में लोगों को कोरोना वायरस के परीक्षण और टीकाकरण के बारे में जागरूक किया जाएगा। यह जानकारी गुरसिमरन सिंह ढिल्लों एसडीएम पठानकोट ने दी। जिसके अधीन अब जिला पठानकोट में कर्मचारी व अधिकारी गांवों में पहुंचेंगे और करोना के लक्षण वाले किसी भी व्यक्ति के सैंपल लिए जाएंगे. इस कार्यक्रम के तहत आज पठानकोट जिले के गांव लाकेटी हाडा, कथलोर और फरीदा नगर में सैंपलिंग कैंप लगाए गए।
स. गुरसिमरन सिंह ढिल्लों एसडीएम पठानकोट ने कहा कि उक्त कार्यक्रम को लेकर आज एक बैठक बुलाई गई है और अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि पठानकोट जिले में आशा वर्कर गांवों में पहुंचकर लोगों में कोविड-19 के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए सर्वे करेंगी । उन्होंने कहा कि गांवों में करोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए विभिन्न विभागों के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में सैंपलिंग तेज की जा रही है। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए गांवों में करोना वायरस की सैंपलिंग की जा रही है.
उन्होंने कहा कि गांवों में घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है और कोविड के लक्षण वाले लोगों की तत्काल सैंपलिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि मिशन फतेह 2.0 कार्यक्रम के तहत लोगों को टीकाकरण के लिए भी जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टेस्टिंग और टीकाकरण से ही इस महामारी पर काबू पा सकता है। उन्होंने सरपंचों, पंचों, ग्राम गणमान्य व्यक्तियों, क्लबों के सदस्यों से भी कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की ताकि गांवों में फैल रही करोना की घातक महामारी को रोका जा सके। इस अवसर पर डॉ. अर्पणा गोयल, डॉ. सरबजीत, डॉ. निसा ज्योति और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।