हिसार 9 मई,2021
ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने बचाव कार्य तेज़ कर दिए हैं। इसी कड़ी में सवेंदनशील गांवों में सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू किया गया है। जिन स्थानों पर कोरोना संक्रमित या खांसी व बुखार के मरीज ज्यादा है, उन स्थानों पर फ़ोकस करते हुए लगातार सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाएगा। सैनिटाइजेशन के दौरान गांवों में समूह के रूप में इकठ्ठा न होने, मास्क और सैनिटाइजर के इस्तेमाल की अपील भी की गई।
उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने कहा कि कोरोना संकट को लेकर प्रशासन सजग है। सरकार की हिदायतों के अनुसार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामवासियों से अपील करते हुए कहा कि यदि गांव के किसी भी क्षेत्र में कोई समस्या है तो वे इसकी जानकारी ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जारी हेल्पलाइन नम्बर पर दें। हांसी उपमंडल के अंतर्गत आने वाले गाँवों के लिए 01663-254074, हिसार उपमंडल के अंतर्गत आने वाले गांवों लिए 01662-232798, बरवाला उपमंडल के अंतर्गत आने वाले गाँवों के लिए 01693-242211 तथा नारनौंद उपमंडल के अंतर्गत आने वाले गाँवों के लिए हेल्पलाइन नम्बर 01663-233233 जारी किया गया है।
उपायुक्त ने कहा कि यदि किसी गांव में कोरोना टेस्टिंग या वैक्सीनेशन के लिए कैंप लगवाना है या फिर कोरोना के संक्रमण से संबंधित कोई सूचना देनी है तो उपरोक्त नंबरों पर जानकारी दी जा सकती है।
फोटो: नारनौंद उपमंडल के गांव खांडा-खेड़ी में सैनिटाइजेशन का कार्य करते कर्मचारी