हिसार 14 मई ,2021
प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के प्रसार को रोकने को लेकर जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना को सुनिश्चित करने के लिए हिसार के एसडीएम जगदीप सिंह ने शुक्रवार को विभिन्न स्थानों का दौरा किया और प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने गांव सातरोड़ कलां मेंं चल रहे कोरोना सैंपलिंग कार्यो का निरीक्षण किया। एसडीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए यह बेहद जरूरी है कि गांवों में खांसी, जुकाम, बुखार या अन्य कोरोना लक्षण मिलने पर तुरंत संबंधित का कोरोना टेस्ट किया जाए और उसे आईसोलेट करते हुए उपचार की व्यवस्था की जाए। उन्होंंने कहा कि इस बार कोरोना वायरस खतरनाक ढंग से फैल रहा है, इसलिए कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने, समाजिक दूरी व स्वच्छता के नियम का पालन करने के संबंध में ग्रामवासियों को जागरूक किया जाए। इसके पश्चात एसडीएम जगदीप सिंह ने महाराजा अग्रसेन भवन में स्थापित आइसोलेशन केन्द्र का भी दौरा किया। उन्होंंने अस्थाई अस्पताल के लिए मरीजों के तीमारदारों हेतू रहने की सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए सती माता मंदिर की व्यवस्थाओं को भी देखा।