चंडीगढ़, 4 सितम्बर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि गुरु-शिष्य परंपरा भारत की संस्कृति का एक अहम और पवित्र हिस्सा है। एक शिक्षक ही सभ्य समाज का निर्माण करता है। वह एक व्यक्ति के चरित्र, क्षमता और भविष्य को आकार देता है।
सीएम श्री मनोहर लाल ने कहा कि शिक्षक दिवस की सबसे खास बात ही यही है कि यह एक महान शिक्षक और देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर मनाया जाता है।
उन्होंने कहा कि आज के इस प्रतियोगिता भरे दौर में शिक्षक की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है, जिसे कोरोना काल में शिक्षकों ने बखूबी निभाया भी है। संकट के इस दौर में शिक्षकों ने वर्चुअल माध्यमों से कक्षाएं देकर ज्ञान का दीपक जलाए रखा। मुख्यमंत्री ने सदियों से चली आ रही इस गुरु-शिष्य परंपरा को इसी तरह निभाते रहने की शुभकामनाएं दी।