गुरू गोविंद सिंह जयंती पर मुख्यमंत्री की शुभकामनाएं

जयपुर, 16 जनवरी 2024
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने सिख धर्म के दसवें गुरू एवं खालसा पंथ के संस्थापक गुरू गोविंद सिंह जी की जयंती (17 जनवरी) पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
श्री शर्मा ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी का जीवन हमें सर्वोच्च त्याग की भावना के साथ सदैव सत्य के मार्ग पर चलकर देश और धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने की प्रेरणा देता है। उनका जीवन हमें सदैव सच्चाई की राह पर चलने की प्रेरणा देता है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्वान किया है कि वे गुरु गोविंद सिंह जी के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करें तथा देश एवं प्रदेश के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाएं।