ग्रामवासी लॉकडाउन या कोविड नियमों की अवहेलना न करें : डीएसपी जोगेंद्र शर्मा

हिसार 21 मई 2021
देश को टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले एवं वर्तमान में डीएसपी के पद पर कार्यरत जोगेंद्र शर्मा ने जिले के कुछ गांवों में लॉकडाउन तथा कोविड नियमों की अवहेलना पर चिंता जाहिर करते हुए किसानों तथा बुजुर्गों से आह्वान किया है कि लॉकडाउन, टीकाकरण या अन्य कोविड-19 की सावधानियों का बहिष्कार करना न तो गांव के लोगों के स्वास्थ्य के हिसाब से ठीक है और न ही देश व प्रदेश के लिए उचित है।
पुलिस उपाधीक्षक जोगेंद्र शर्मा ने कहा कि मौजूदा समय में कोरोना महामारी से पूरी दुनिया जूझ रही है। इतने कठिन वक्त में इस महामारी से लड़ने के लिए पूरे देश को और समाज को एक होकर काम करने की जरूरत है । अब तो कोरोना गांवों में भी पैर पसारने लगा है। ऐसे समय में कोरोना नियमों की अवहेलना गांव की समृद्ध परंपरा के अनुकूल नहीं है । किसी निहित स्वार्थ कारणों से गांव की छवि खराब होने का नुकसान हमारे गांव के प्रतिभाशाली युवाओं, बुजुर्गों और प्रत्येक ग्रामवासियों को भुगतना पड़ सकता है । गांव के लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का कोई अधिकार किसी को नहीं है । ऐसे में जिला के सभी ग्रामवासी धैर्यपूर्वक विचार अवश्य करें अन्यथा इस समय कोरोना की दूसरी लहर में कोविड नियमों की अवहेलना से जनहानि और स्वास्थ्य हानि का खामियाजा हम सबको भुगतना पड़ेगा। जोगेंद्र शर्मा ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वह कोरोना खतरे से स्वयं भी जागरूक रहें और दूसरों को भी जागरूक करें । बहकावे में नहीं आकर किसी भी अनैतिक कृत्य का साथ नहीं दें।

Spread the love