ग्रामीण स्वास्थ्य सर्वे : मजबूत स्वास्थ्य सुरक्षा घेरा तैयार किया प्रशासन ने

264 सर्वे टीम : 81014 घरों में दस्तक देकर 391323 परिवार सदस्यों की स्क्रीनिंग की
झज्जर, 21 मई,2021
ग्रामीण स्वास्थ्य सर्वे अनुसार अब कोरोना पॉजीटिविटी रेट में कमी आने लगी है। हर घर दस्तक देते हुए सर्वे टीम स्वास्थ्य सुरक्षा का एक मजबूत सुरक्षा घेरा बनाने में कामयाबी की ओर बढ़ रही हैं। यह बात जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन एवं डीसी श्री जितेंद्र कुमार ने कही। उन्होंने बताया कि झज्जर जिला में 264 सर्वे टीम पूरी संजीदगी के साथ अपना कार्य करते हुए कोरोना रोकथाम में सक्रिय सहयोगी बन रही हैं। ग्रामीण स्वास्थ्य सर्वे का कार्य एडीसी श्री जगनिवास की देखरेख में प्रभावी ढंग से हो रहा है और अनेक सर्वे टीमों द्वारा पूरा गांव कवर करते हुए हर परिवार, हर व्यक्ति का स्वास्थ्य आंकड़ा प्रशासन को उपलब्ध करा दिया गया है।
ग्रामीण स्वास्थ्य सर्वे के ऑवर ऑल इंचार्ज एडीसी श्री जगनिवास ने बताया कि झज्जर जिला की 264 सर्वे टीम द्वारा अब तक 81014 घरों में दस्तक देते हुए 391323 परिवार सदस्य की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि आगामी दो दिन में सभी सर्वे टीम पूरी तथ्यात्मक आंकड़ों को प्रशासन तक पहुंचाते हुए अपना कार्य पूर्ण करेंगी जिसके आधार पर पूरे जिला के ग्रामीण क्षेत्र का स्वास्थ्य स्वरूप प्रशासन के पास होगा। उन्होंने बताया कि अब तक हुए सर्वे में केवल 7517 किसी न किसी बीमारी के लक्षण के मरीज मिले जिन्हें तुरंत प्रभाव से स्वास्थ्य जांच प्रदान करते हुए सुरक्षा चक्र के घेरे में लेकर इलाज मुहैया कराया जा रहा है। अब तक ग्रामीण सर्वे में केवल 72 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं और उनमें से 3 विलेज आइसोलेशन सेंटर में, 24 कोरोना संक्रमित मरीजों को जिला के अस्पतालों में इलाज सेवा उपलब्ध हो रही है जबकि अन्य शेष कोरोना संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं जो स्वास्थ्य किट के साथ स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

Spread the love