जिला रेड क्रॉस सोसाइटी की तरफ से जरूरतमंदो को ऑक्सीजन सिलेंडर दिए जा रहे हैं निः शुल्क।
गुरूग्राम, 20 मई,2021 उपायुक्त डा0 यश गर्ग के मार्गदर्शन में नगर निगम , जिला रेडक्रॉस सोसायटी व स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा अब तक 886 जरूरतमंद कोरोना संक्रमित होम आइसोलेट व गंभीर रोगों से ग्रस्त मरीजों को डोर टू डोर ऑक्सीजन सिलेंडरो की सुविधा दी जा चुकी है।
इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि कोविड से संक्रमित होम आइसोलेशन मरीजों के लिए घरद्वार पर ऑक्सीजन सिलेंडर देने की सुविधा रोगियों के लिए संजीवनी का काम कर रही है। सरकार द्वारा शुरु की गई यह सुविधा महामारी के बीच लोगों को बड़ी राहत पहुंचा रही है। उन्होंने बताया कि आॅक्सीजन सिलेंडर रिफिल की सेवा का लाभ उठाने के लिए मरीज या उनके अभिभावक को वैबसाईट- http://oxygenhry.in
पर आॅनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन स्वीकार होने पर मरीज के दिए मोबाइल नम्बर पर एक एसएमएस के माध्यम से सूचना पहुँच जाएगी। आवेदक को आवेदन करने के दौरान आधार नम्बर और ऑक्सीजन लेवल के लिए ऑक्सीमीटर का फोटो या डॉक्टर की प्रेस्क्रिप्शन भी अपलोड करना होगा। इसके अलावा, मरीज की उम्र और पता लिखना अनिवार्य होगा। एक मोबाइल नम्बर से एक दिन में एक बार ही आवेदन किया जा सकेगा।
उपायुक्त ने बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा जरूरतमंदों की सहायता के लिए निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इस कार्य में रेड क्रॉस सोसाइटी में पंजीकृत वॉलिंटियर्स तथा स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भी सहयोग दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा कोविड संक्रमित मरीजों को उनके घर द्वार पर पहुंचाए जा रहे ऑक्सीजन सिलेंडरों के रेट तय किए गए हैं। मरीजों के लिए सिलेंडरों के नाम मात्र के, बहुत ही कम रेट रखे गए हैं। आदेशों के अनुसार बी-टाइप् छोटे सिलेंडर का रेट 80 रूप्ये रखा गया है जबकि डी- टाइम बड़े सिलेंडर का रेट 250 रूपये निर्धारित किया गया है। इसके अलावा 100 रुपए अलग से डिलीवरी के लिए तय किए गए हैं। इसका मतलब है कि बी-टाइप छोटा सिलेंडर मंगवाने वाले व्यक्ति को डिलीवरी चार्ज सहित 180 रूपये देने पड़ेंगे और डी-टाइप बड़ा सिलेंडर मंगवाने वाले व्यक्ति को 350 रूपये की राशि देनी होगी। अब लोगों को बिना लाइन में लगे, सस्ती दरों पर जीवन रक्षक गैस ऑक्सीजन का भरा हुआ सिलेंडर उनके घर द्वार पर मिल रहा है।