मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में इंडिया अलायंस के उम्मीदवारों की जीत तय
एस.ए.एस. नगर ( मोहाली / चंडीगढ़) 28 जनवरी, 2024
पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन और आम आदमी पार्टी पंजाब के महासचिव स. हरचंद सिंह बरसट ने कहा कि भाजपा ने चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव न करवाकर लोकतंत्र की हत्या की है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हार के डर से जानबूझकर 18 जनवरी को होने वाले चुनाव को टाल दिया है। यदि उस दिन चुनाव अधिकारी की तबीयत खराब थी तो तुरंत किसी अन्य अधिकारी के नेतृत्व में चुनाव करवाया जा सकता था।
स. बरसट ने कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर चंडीगढ़ मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में बीजेपी का सत्ता से बाहर होना तय है। इसीलिए बीजेपी जानबूझकर कोई न कोई बहाना बनाकर चुनाव में देरी करवा रही है। उन्होंने कहा कि पहले बीजेपी ने कांग्रेस के मेयर पद के उम्मीदवार जसबीर सिंह बंटी को नामांकन पत्र वापस नहीं लेने दिया और उसके बाद चुनाव ही स्थगित करवा दिया गया। स. हरचंद सिंह बरसट ने कहा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए 30 जनवरी को होने वाले मतदान में इंडिया अलायंस के प्रत्याशी ही जीतेंगे।
उन्होंने कहा कि सबसे पहले चंडीगढ़ नगर निगम से भाजपा को बाहर किया जाएगा, उसके बाद आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराकर आम आदमी पार्टी भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी। स. बरसट ने कहा कि जनता बीजेपी का असली चेहरा पहचान चुकी है और अब वह झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करने वालों की जगह काम करने वाली आम आदमी पार्टी को पसंद कर रहे हैं। इसलिए आने वाले लोकसभा चुनाव में लोग बीजेपी की जगह आम आदमी पार्टी को वोट देकर कामयाब करेंगे