चंबोह के 6 लोगों समेत कुल 11 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव

COVID-19 UPDATE
COVID-19 UPDATE

हमीरपुर 22 जुलाई 2021 जिला में वीरवार को 11 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इनमें से रैपिड एंटीजन टैस्ट 7 और आरटी-पीसीआर टैस्ट में 4 लोगों की पुष्टि हुई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि वीरवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 1503 सैंपल लिए गए, जिनमें से 7 पॉजीटिव निकले। हमीरपुर शहर के वार्ड नंबर-4 शिवनगर में 42 वर्षीय महिला और 14 वर्षीय लडक़ी, गांव चंबोह में 9 वर्षीय लडक़ा और 3 वर्षीय बच्ची, मसयाणा क्षेत्र के गांव घनोटला में 24 वर्षीय युवक, जलाड़ी में 71 वर्षीय महिला और पैंरवीं क्षेत्र के गांव घुमारवीं में 36 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
आरटी-पीसीआर टैस्ट में चंबोह के चार लोग 14 वर्षीय लडक़ा, 75 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक, 10 वर्षीय लडक़ी और 39 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित पाया गया है।

Spread the love