चिकित्सा अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारियां सीएमओ में जारी किए आदेश:

चरखी दादरी, 14 मई,2021 कोरोना महामारी के दौर में स्वास्थ्य विभाग के 12 चिकित्सकों को नोडल अधिकारी व उप सिविल सर्जन का कार्यभार देकर अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई हैं।
सीएमओ डा. सुदर्शन पंवार ने ये आदेश जारी कर चिकित्सक डा. गौरव भारद्वाज को कोविड का ओवरऑल नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। मेडिकल स्टाफ को ट्रेनिंग देने की जिम्मेवारी भी डा. गौरव भारद्वाज की रहेगी। एसएमओ डा. अनीता गुलिया को दादरी नागरिक अस्पताल और एमएलआर कोविड अस्पताल का प्रभारी बनाया गया है। डा. प्रशांत को होम आइसोलेशन का इंचार्ज व डा. संदीप सिंह को एमएलआर कोविड अस्पताल का प्रभारी व सहायक कोविड नोडल अधिकारी का दायित्व दिया गया है। डा. आशीष मान को वैक्सीनेशन व डा. नरेश को ऑक्सीजन का इंचार्ज बनाया गया है। डा. धीरज को रेमेडिसीवर इंजेक्शन तथा डा. अंकुर को रोडवेज एंबुलेंस सहित आरटीएस ट्रांसपोर्ट का प्रभारी बनाया गया है।
सिविल सर्जन के आदेशानुसार डा. कुलवंत को एमबीबीएस इंटर्न व नर्सिंग स्टाफ का इंचार्ज बनाया गया है। कोविड मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए पार्थिव शरीर को रामबाग तक पहुंचाने का कार्य डा. नरेंद्र देखेंगे। डा. सुनैना को हैंडीकैप बोर्ड तथा डा. संजय गुप्ता स्वागत हरियाणा पोर्टल, सीएम घोषणाएं एवं चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता के कार्य पर निगरानी रखेंगे। सीएमओ डा. सुदर्शन पंवार ने बताया कि कोविड के समय चिकित्सा सेवाओं पर निगरानी रखने के लिए अधिकारियों को ये जिम्मेवारी सौंपी गई हैं, जिससे कि आम नागरिकों को सुचारू रूप से ईलाज की सुविधा मिल सके।

Spread the love