जालंधर, 11 अगस्त 2021
भारतीय चुनाव आयोग की तरफ से पंजाब में ज़िला चुनाव अधिकारी नियुक्त किये गए है। इस सम्बन्धित जानकारी देते हुए चुनाव कमिश्न के एक सरकारी वक्ता ने बताया कि भारतीय चुनाव आयोग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन अनुसार डिप्टी कमिश्नर जालंधर को बतौर ज़िला चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उन्होनें बताया कि जालंधर जिले में विधान सभा क्षेत्र 30 -फिल्लौर (एस.सी.), विधान सभा क्षेत्र 31 -नकोदर, विधान सभा क्षेत्र 32 -शाहकोट, विधानसभा क्षेत्र 33 -करतारपुर (एस.सी.), विधान सभा क्षेत्र 34 -जालंधर पश्चिमी (एस.सी.), विधान सभा क्षेत्र 35 -जालंधर केंद्रीय, विधानसभा क्षेत्र 36 जालंधर उत्तरी, विधान सभा क्षेत्र 37 -जालंधर कैंट और विधान सभा क्षेत्र 38 – आदमपुर(एस.सी.) आते हैं। उन्होनें बताया कि आगामी विधानसभा मतदान के साथ सबंधित सारी प्रक्रिया ज़िला चुनाव अधिकारी ,जालंधर की देख -रेख में की जाएगी।