कैथल, 15 मई,2021 उपायुक्त सुजान सिंह ने शहर का दौरा करते हुए छोटू राम इंडोर स्टेडियम के सामने बने कूडे के प्वाइंट को देखते हुए नगर परिषद के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर उसे साफ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस स्थान पर कचरा नहीं डाला जाए। घर-घर से कूड़ा उठाकर सीधा डंपिंग यार्ड में ले जाया जाए। उपायुक्त ने कहा कि शहर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। किसी भी स्थान पर कूड़ा नजर नहीं आना चाहिए। वर्तमान समय में जहां भी सफाई की जरूरत होती है, तुरंत उस जगह पर पहुंचकर साफ-सफाई करवाएं। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। बता दें कि इस स्थान पर कूड़ा डालने का प्वाइंट बनाया हुआ था। आस-पास के बाशिंदों ने उपायुक्त को इस स्थान से यह कूड़ा प्वाइंट साफ करने की गुहार लगाई थी, जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने इस प्वाइंट को समाप्त करने के निर्देश दिए।