जींद 20 मई,2021 जिला एवं सत्र न्यायधीश-कम- चेयरमैन सुश्री अराधना साहनी व मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी-कम- सुश्री रेखा के मार्गदर्शन में अधिवक्ता सरिका गांधी व सीमा सांगवान द्वारा ऑनलाईन प्लेटफार्म पर कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया।
अधिवक्ता सरिका गांधी ने कहा कि सरकार के प्रयासों, जनता के सहयोग व कोरोना योद्वाओं की कर्मढ़ता से कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है फिर भी सभी को सचेत रहने की जरूरत है। जन सहयोग से ही कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है, हम सब मिलकर सोशल डिस्टेसिंग व कोविड के नियमों का पालन करे तो आसानी से कोरोना संक्रमण को हरा सकते है। प्राधिकरण द्वारा प्रतिदिन जागरूकता कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। आमजन को दो गज की दूरी मास्क है जरूरी तथा साबुत से हाथों को धोने व सेनिटाईज का इस्तेमाल के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव का एकमात्र उपाए वैक्सीन ही है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक कार्य के लिए घर से बाहर ना निकले, इसमें हम सब की भलाई है।
इसके अतिरिक्त अधिवक्ता सीमा सांगवान ने भी एक ऑनलाईन जागरूकता कैम्प का आयोजन किया। उन्होंने मास्क का प्रयोग, दो गज की दूरी व समय- समय पर साबुन से हाथ धोन या सेनिटाईज का प्रयोग करने को लेकर जागरूक किया। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा कानूनी सहायता लेने व सरकारी स्कीमों के बारे में जानकारी लेने के लिए कोई भी व्यक्ति प्राधिकरण के हैल्पलाईन नम्बर ०1681-245०48 पर सम्पर्क कर सकता है।