जिला के गावों में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने व कोविड मरीजों की पहचान करने के लिए गांव स्तर पर जल्द ही दो कमेटियां गठित की जाएगीं: राजकुमार चांदना

जींद 11 मई,2021 उन्होंने बताया कि पहली कमेटी में आंगनवाडी वर्करएआशा वर्कर व स्कूल के अध्यापक के साथ खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी का प्रतिनिधि भी शामिल किया जाएगा। यह कमेटी गांव मे घर.घर जाएगीं और हर व्यक्ति का सामान्य व कोविड लक्षण से सम्बंधित जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में भरेगी। इसी प्रकार इस जानकारी को गांव स्तर की दूसरी कमेटी जिसमें स्वास्थ्य विभाग का प्रतिनिधि शामिल होगाए पहली कमेटी द्वारा जो जानकारी जुटाई जाएगी उसे ऑनलाईन किया जाएगा। दूसरी कमेटी इसके आधार पर गावं के व्यक्ति में जिस प्रकार के लंक्षण पाए जाते हैए उसके घर द्वार पर ही चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई जाएगीं। उन्होंने बताया कि हर गांव में कोविड आइसोलेशन सेंटर भी स्थापित किया जाएगाए इसके अलावा खंड स्तर पर एक कमेटी गठित की जाएगी जिसमें खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी इसके नोडल अधिकारी होंगे और पंचायती राज विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी सदस्य होंगे इसके साथ सदस्यों में स्वास्थ्य विभाग का एक चिकित्सक भी शामिल होगा। इसके अलावा इस पूरे कार्य की देख रेख के लिए उपायुक्त महोदय की अध्यक्षता में जिला स्तर पर एक कमेटी का गठन किया जाएगा। जिसमें जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुख्य रूप से शामिल होंगे और वह जिला के गांव मे इस पूरे सर्वेक्षण पर गांव की मॉनिटरिंग करेंगे और बीमार व्यक्ति में जो भी लक्षण पाए जाते हैए उनको चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाएगें।

Spread the love