जिला के सरकारी व निजी अस्पतालों में बैडो की स्थिति का लिया जायजा:प्रदीप कुमार

dc

सिरसा, 13 मई,2021
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि जिला में सरकारी व निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा हैं, जिनमें 675 नॉन ऑक्सीजन बैड, ऑक्सीजन बैड, आईसीयू बैड तथा वेंटिलेटर बैडों की व्यवस्था है, इनमें से 530 बैड उपयोग में तथा 145 बैड खाली है। जिला के सरकारी व निजी अस्पतालों में कुल 219 नॉन ऑक्सीजन बैड हैं जिनमें से 126 बैड उपयोग में तथा 93 बैड खाली है। इसके अलावा 324 ऑक्सीजन बैड है जिनमें से 304 बैड उपयोग में तथा 20 बैड खाली है। उन्होंने बताया कि जिला में 132 आईसीयू बैड्स की व्यवस्था है जिनमें से 100 बैड उपयोग में हैं तथा 32 बैड खाली है। जिला के सरकारी व निजी अस्पतालों में कुल 46 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं जिनमें से 44 वेंटिलेटर उपयोग में तथा 2 वेंटिलेटर खाली है।

Spread the love