जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 19 जनवरी को

बलरामपुर, 17 जनवरी 2024

जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज की सामान्य सभा की बैठक 19 जनवरी 2024 दिन शुक्रवार को दोपहर 02:45 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेना जमील ने समिति के सदस्यों से निर्धारित तिथि एवं समय पर बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है। बैठक में मनरेगा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में स्वीकृत कुल कार्यों की प्रगति की समीक्षा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, विभागीय योजनाओं के प्रगति की समीक्षा, जन जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा तथा अध्यक्ष महोदया के अनुमति पर अन्य विषयों पर चर्चा की जायेगी।

Spread the love