हमीरपुर, 29 जून 2021 जिला परिषद, हमीरपुर की त्रैमासिक बैठक 30 जून, 2021 को प्रातः 11.00 बजे यहां जिला परिषद भवन, हमीरपुर में आयोजित की जा रही है। इसकी अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्षा बबली देवी करेंगी।
जिला परिषद के सचिव एवं जिला पंचायत अधिकारी हरबंस सिंह ने बताया कि बैठक में गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि के अतिरिक्त आय-व्यय का अनुमोदन, वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए तैयार किए गए बजट पर चर्चा एवं अनुमोदन, मनरेगा के अंतर्गत जिला ग्रामीण विकास अभिकरण हमीरपुर एवं विभिन्न विभागों के माध्यम से प्राप्त शैल्फों के अनुमोदन सहित अन्य मदों पर चर्चा की जाएगी।