जिले की मंडियों में 3.82 लाख मीट्रिक टन गेहूँ की आमद
बरनाला, 27 अप्रैल
जिला बरनाला में किसानों को गेहूँ की खरीद के लिए आनलाइन अदायगी सीधी खातों में करने की प्रक्रिया जारी है। इस संबधी डिप्टी कमिश्नर बरनाला स. तेज प्रताप सिंह फुलका ने बताया कि 26 अप्रैल तक किसानों के खातों में 494 करोड़ रुपए की अदायगी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि गेहूँ की खरीद के लिए प्रबंधों में कोई कमी रहने नहीं दी जा रही।
इस मौके डी एफ एस सी अतिन्दर कौर ने बताया कि जिले की मंडियों में 26 अप्रैल तक 382430 मीट्रिक टन गेहूँ की आमद हुई है, जिस में से विभिन्न खरीद एजेंसियों द्धारा 359225 टन गेहूँ की खरीद की गई है। उन्होंने बताया कि खरीदी गई गेहूँ में से पनग्रेन द्धारा 111533 टन, मारकफैड ने 85758 टन, पनसप द्धारा 86122, वेयर हाऊस द्धारा 53843 और एफ.सी.आई. द्धारा 21969 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की गई है।
इस अवसर पर जिला मंडी अफसर जसपाल सिंह ने बताया कि गेहूँ की खरीद की प्रक्रिया सही तरीके के साथ चलाने के लिए मार्केट कमेटी दफ्तरों में किसान हेल्प डैस्क भी स्थापित किए गए हैं तांकि उनको आनलाइन अदायगी में कोई मुश्किल न आए। उन्होंने किसानों, आढ़तियों और मजदूरों को करोना वायरस के बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर जरूरी सावधानियाॅ रखने की अपील की है।