जिला में अब 112289 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए है – डाॅ. प्रकाश दडोच

bREAKING NEWS MAKHANI
ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਰਾਮਦਾਸ ਸਾਹਿਬ ਜੀ ਦੇ ਗੁਰਪੁਰਬ ਦੇ ਸਬੰਧ ’ਚ 19 ਅਕਤੂਬਰ ਨੂੰ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ‘ਚ ਛੁੱਟੀ ਦਾ ਐਲਾਨ
बिलासपुर 10 मई , 2021 – मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रकाश दडोच ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला से अब तक 1 लाख 12 हजार 289 लोगों के सैंपल कोविड-19 की जांच के लिए आई0जी0एम0सी0 शिमला भेजे गए है। उन्होंने बताया कि उनमें से 1 लाख 4 हजार 91 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं और 7 हजार 950 की रिपोर्ट अभी तक पाॅजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि अभी तक 238 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। उन्होंने बताया कि जिला में 5323 लोग अभी तक कोरोना से निजात पा चुके हैं।
Spread the love