जिला में अब 113685 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए है – डाॅ. प्रकाश दडोच

Covid testing
बिलासपुर 11 मई , 2021 – मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रकाश दडोच ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला से अब तक 1 लाख 13 हजार 685 लोगों के सैंपल कोविड-19 की जांच के लिए आई0जी0एम0सी0 शिमला भेजे गए है। उन्होंने बताया कि उनमें से 1 लाख 5 हजार 146 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं और 8 हजार 239 की रिपोर्ट अभी तक पाॅजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि अभी तक 293 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। उन्होंने बताया कि जिला में 5469 लोग अभी तक कोरोना से निजात पा चुके हैं।
.0.
Spread the love