जिला में स्थापित होगी कोरोना टेस्ट आरटी पीसीआर लैब- उपायुक्त राजेश जोगपाल

बेहतर होगा कोरोना टेस्ट रिजल्ट प्रबंधन
शीघ्रतम आएगी जांच रिपोर्ट
चरखी दादरी, 7 मई  कोरोना की जांच रिपोर्ट अब जल्द मिलने का रास्ता साफ हो गया है। सरकार ने चरखी दादरी में आरटी पीसीआर लैब स्थापित करने का निर्णय लिया, जिसके लिए एस्टीमेट बनाकर भेज दिया गया है।
उपायुक्त राजेश जोगपाल ने लैब स्थापना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के टेस्ट की रिपोर्ट जल्द मिले, इसके लिए सरकार ने चरखी दादरी में आरटी पीसीआर लैब स्थापित करने का निर्णय लिया है। इसी के चलते मुख्यालय से लैब का एस्टीमेट मांगा गया था। जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के माध्मय से एस्टीमेट भेज दिया है। जल्द ही इस योजना पर काम शुरू हो जाएगा और जिला के लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी। इससे कोरोना टेस्ट का रिजल्ट जल्द मिलेगा।
उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला में आरटी पीसीआर लैब की कमी महसूस की जा रही थी। इस संबंध में मुख्यालय को सूचित कर लैब की मांग की गई थी। हाल ही में टेस्ट रिजल्ट का समय घटकर लगभग 30 घंटे हुआ है। ऐसे में लैब की स्थापना से रिपोर्ट आने का समय बहुत कम हो जाने की उम्मीद है

Spread the love