जिला मे किसानों के लिए 245 क्विंटल अतिरिक्त हाइब्रिड मक्की के बीज की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है

उप कृषि निदेशक
चम्बा 29 मई,2021- किसानों को मक्की, धान व सब्जियों के बीज उचित मात्रा में अनुदान पर उपलब्ध करवाए जाएं इसके लिए जिला चम्बा में कृषि विभाग के सभी बीज विक्रय केंद्र कोरोना कर्फ्यू के दौरान में भी खुले रखे गए हैं।
कोरोना महामारी से बचाव के लिए “मास्क नहीं तो सेवा नहीं” के नियम का भी पूरा पालन किया जा रहा है I बिना मास्क बाले किसानों को मास्क लेने के लिए वापिस घर न जाना पड़े इसके लिए भी ऐसे किसानों को कृषि विभाग के बीज विक्रय केंद्रों में हाथ सैनिटाइज करने के उपरांत निशुल्क मास्क देने का प्रावधान भी किया गया है ।
यह जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक चम्बा डॉ कुलदीप सिंह धीमान ने बताया की इस वर्ष हाइब्रिड मक्की के बीज की मांग बढ़ी है लिहाजा किसानों की मक्की की अतिरिक्त मांग को ध्यान में रखते हुए कृषि विभाग चम्बा में शुक्रवार को 145 क्विंटल हाइब्रिड मक्की का अतिरिक्त बीज पहुंच गया है I तथा इसी सप्ताह बुधवार तक और 100 क्विंटल बीज जिला चम्बा में पहुँच जायेगा I इस प्रकार आने वाले सप्ताह में जिला चम्बा के किसानों को 245 किवंटल अतिरिक्त हाइब्रिड मक्की के बीज की आपूर्ति सुनिश्चित बनाई जाएगी I
उन्होंने कहा कि सोमवार को सुबह 10 बजे से सलूणी, हरदासपुरा , राजपुरा, उदयपुर , मैहला, लचोडी , सुंडला,चुवाडी व सियुंता में कृषि विभाग के सभी बीज विक्रय केंद्रों में हाइब्रिड मक्की व चरी का बीज किसानों के लिए उपलब्ध हो जायेगा और पहले की तरह ही इस मक्की के बीज पर भी 40 रूपये प्रति किलो का अनुदान दिया जायेगा । हाइब्रिड मक्की का बीज अनुदान दर पर सस्ता खरीदने के लिए सभी किसान पात्र हैं ।
उप कृषि निदेशक ने बताया की जिला चम्बा में कृषि विभाग के माध्यम से इस वर्ष मक्की के बीज की खपत 2150 किवंटल तक पहुँच जाएगी । मार्च महीने के बाद कृषि विभाग द्वारा 160 किवंटल धान , 415 किवंटल चरी व बरसात में लगने वाली विभिन्न प्रकार की सब्जियों के 11 हजार 900 बीज के पैकेट भी जिला के किसानों को अनुदान पर उपलब्ध करवाए जा रहे है |कोरोना कर्फ्यू के दौरान जिला के किसानो तक पर्याप्त मात्रा में बीज खाद व अन्य कीटनाशक दवाइयों की आपूर्ति सुनिश्चित करवाने के लिए विभाग द्वारा भरसक प्रयास किए जा रहे हैं ।
Spread the love