यमुनानगर, 13 मई,2021 स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में 392 लोगों ने कोरोना को मात दी है और इस अवधि में 369 कोरोना केस आए है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि कोविड-19 के चलते जिला यमुनानगर कोविड-19 का रिकवरी रेट 88.54 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने बताया कि अब तक 296128 कोरोना के टैस्ट गिए है जिसमें से 270137 व्यक्तियो की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 3420 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। उन्होंने स्पष्टï किया कि 17288 मरीजो का सफल ईलाज किया गया है और वे अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए है।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि जिला में अब 19525 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हुए है जिसमें से 19445 यमुनानगर जिले से व 80 अन्य जिलो से सम्बंधित है। उन्होंने बताया कि अब जिला में स्थित कोविड अस्पतालों व जिला से बाहर अस्पतालो में कुल 470 एक्टिव कोरोना मरीज दाखिल है। उन्होंने बताया कि 1483 एक्टिव मरीज होम आईसोलेशन में है और जिला में कुल 1953 एक्टिव मरीज है।