हमीरपुर 12 अगस्त 2021 जिला रैडक्रॉस सोसाइटी ने हमीरपुर ब्लड डोनर्स और अन्य संस्थाओं के सहयोग से वीरवार को बचत भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 87 लोगों ने रक्तदान किया। जिला रैडक्रॉस सोसाइटी की अध्यक्ष एवं उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने भी शिविर का दौरा किया और सभी रक्तदाताओं का उत्साहवद्र्धन किया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने लोगों से रक्तदान करने का आह्वान किया और कहा कि रक्तदान करके आप किसी की अनमोल जिंदगी बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति द्वारा रक्तदान से उसके शरीर पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ता है। इसलिए स्वस्थ लोगों को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए।
इस मौके पर एडीएम जितेंद्र सांजटा, अन्य अधिकारी, रैडक्रॉस सोसाइटी के सचिव लवकेश शर्मा, अन्य पदाधिकारी और विभिन्न संस्थाओं के वालंटियर्स भी उपस्थित थे।