स्कूलों में दाखिले बढ़ाने के लिए किया प्रेरित।
पठानकोट, 12 मई (। )
सरकारी स्कूलों में बच्चों के दाखिले बढ़ाने के लिए प्रेरित करने हेतु जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री बलदेव राज ने स्कूल मुखियों के साथ आनलाइन मीटिंग की। इसके साथ ही उन्होंने जिले के प्राइमरी स्कूलों में दौरा करके अध्यापकों का हौसला बढ़ाया।
उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला की रहनुमाई और सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुमार की देख रेख में जिले के सरकारी स्कूलों में दाखिलों को बढ़ाने के लिए वह समूह अध्यापकों के साथ मिल कर एक टीम के तौर पर काम कर रहे हैं। उन्होंने अध्यापकों को प्रेरित करते कहा कि कोविड -19 संबंधी जारी निर्देशों की पालना करते अभिभावकों के साथ संपर्क कर नए दाखिलों को उत्साहित करे। उन्होंने अध्यापकों को कहा कि स्कूलों की विशेषताओं के बारे अभिभावकों को जागरूक करें, स्कूलों में माडल क्लासरूम तैयार करके विजट करवाएं, स्कूलों के स्मार्ट कलासरूमों में इस्तेमाल की जाने वाली तकनीकों के बारे में अभिभावकों को डैमो दें , इस के साथ दाखिलों की दर में विस्तार होगा। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में शुरू की गई प्री -प्राइमरी कक्षाओं में भी बच्चों का दाखिला अधिक से अधिक करवाने के लिए स्कूल प्रमुख और अध्यापक योजनाबंदी करें।
उन्होंने कहा कि जिले के अलग -अलग स्कूलों में उन्होंने दौरा किया और अध्यापक स्कूलों में स्कूल के विकास और बच्चों के सर्वपक्षिय विकास हेतु गुणात्मिक शिक्षा देने के लिए सीखने सहायक सामग्री तैयार करते नजर आए।
इस मौके जिला कोआरडीनेटर पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब वनीत महाजन, जिला एमआईएस कोआरडीनेटर मुनीष गुप्ता, जिला कोआरडीनेटर मीडिया सेल बलकार अत्तरी, अलग -अलग ब्लाकों के बीपीईओ, सैंटर हैड टीचर, हैड टीचर, पढ़ो पंजाब टीम भी मौजूद थी।
फोटो कैपशन:- मीटिंग को संबोधन करते हुए जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री बलदेव राज।