परीक्षा को पास करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को विभाग की तरफ से मिलेगा मासिक वजीफा
पठानकोट, 28 जुलाई 2021 मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की दूर -अन्देशी सोच अधीन और शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला और कृष्ण कुमार सचिव स्कूल शिक्षा के योग्य नेतृत्व अधीन शिक्षा विभाग की तरफ से ली गई पी.एस.टी.एस.ई. की परीक्षा में पठानकोट जिले के चार विद्यार्थी ईशान भाटिया, सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल मलकपुर, रजनी सनवाल, सरकारी मिडल स्कूल गुरदासपुर भाईया, अंशु और विनोद कुमार सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल कथलौर सफल हुए हैं।
जिला शिक्षा अफसर (सै.शि) जसवंत सिंह और उप -ज़िला शिक्षा अफ़सर(सै.शि) राजेश्वर सलारीया ने सफल हुए विद्यार्थियों उनके अभिभावकों, स्कूल मुखियों और अध्यापकों को मुबारकबाद दी।
इस संबंधी जानकारी देते जिला शिक्षा अफसर जसवंत सिंह और उप -जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी राजेश्वर सलारीया ने बताया कि राज्य शिक्षा खोज और प्रशिक्षण परिषद पंजाब की तरफ से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए समूह जिलों में ‘पंजाब राज्य निपुनता खोज परीक्षा -2020′ जो 3 जनवरी 2021 को तहसील स्तर पर करवाई गई थी। विभाग की तरफ से इस परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी गई है। इस परीक्षा को पास करने वाले जिले के चार योग्य विद्यार्थी विभाग की तरफ से वजीफा प्राप्त करने के हकदार हो गए हैं। विभाग की तरफ से इस संबंधी सफल हुए विद्यार्थियों की कैटागरी वाइज सूची जारी कर दी गई है। जिस को विभाग की वैबसाईट www.ssapunjab.org पर देख सकते हैं।
जिला कोआरडीनेटर मीडिया सेल बलकार अत्तरी ने बताया कि इन सफल हुए विद्यार्थियों को विभाग की तरफ से 2 सौ रुपए प्रति माह वजीफा दिया जाएगा। यह राशी उन को अपनी पढ़ाई आगे जारी रखने में सहायक होगी।
शिक्षा विभाग की तरफ से 3 जनवरी 2021 को ली गई 180 अंकों की इस परीक्षा में मानसिक योग्यता टैस्ट ( मैट) के 90 अंक और सकोलास्टिक एपटीच्यूड टैस्ट (सैट) के 90 अंक रखे गए थे। इस में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, सामाजिक शिक्षा, गणित और मानसिक योग्यता के साथ संबंधित अलग -अलग प्रश्न पूछे गए थे।
फोटो कैपसन:- पी.एस.टी.एस.ई परीक्षा को पास करने वाले विद्यार्थी।