जिले में 625 मरीज हुए ठीक, रिकवरी रेट हुआ 84.62 प्रतिशत :निशांत कुमार यादव

DC

करनाल 14 मई,2021 उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार बताया कि शुक्रवार को कोरोना से पीडि़त 625 मरीज ठीक होकर घर गए जबकि 483 लोग संक्रमित हुए। जिला में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक लिए गए 339025 में से 302867 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। जिले में अब तक 35465 पॉजिटिव केस सामने आए थे जिनमें से 30010 मरीज ठीक होकर घर चले गए। जिला का पॉजिटिविटी रेट 8.36 प्रतिशत और रिकवरी रेट 84.62 प्रतिशत तथा मृत्यु दर 1.11 प्रतिशत है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में शुक्रवार को 760 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए है। आज रिपोर्ट के अनुसार 12 मौत हुई हंै। इसके साथ-साथ जिले में शुक्रवार को कोरोना से संक्रमित 483 नए केस सामने आए है। उन्होंने देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि अब तक 393 कोरोना पोजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार जिला में कोरोना वायरस के 5062 एक्टिव केस है। डीसी ने कहा कि सभी नागरिक लॉकडाउन के नियमों का पालन करें तथा घर पर रहें तथा पैनिक न बनाएं।

Spread the love