पंजाब के लोगों से एक टैक्स वापिस लेने की मांग
बठिडा, 8 मई
अब जब पंजाब के लोग महामारी के दौर से गुजर रहे है और सरकार द्वारा रजिस्टरी व जीएसटी टैक्स लगाने पर आम आदमी पार्टी ने तीखा नोटिस लेते सरकार के फैसले की निंदा की है। आप ने इसको लेकर पंजाब के लोगों पर बोझ करार दिया है।
आप आदमी पार्टी की तलवंडी साबो से विधायक बलजिंदर कौर, रूपिंदर कौर रूबी, नील गर्ग व गुरजंट सिबीया ने कोरोना महामार के दौर में पंजाब के लोगों को किस तरह के दौर में गुजर रहे है, उसको देखते कैप्टन सरकारग्रे लोगों को आर्थिक मदद तो क्या देनी थी, इसके उलट
कैप्टन सरकार ने जायदाद की रजिस्ट्रयों पर 18 फीसदी टैक्स लगाकार लोगों का खून निचोड़ा है। उन्होंने कहा कि लोगों ने खून पसीने की कमाई एकत्र करके अपना घर बनाने का सपना लिया था, जिस पर कैप्टन सरकार ने चुप चाप डाका मारा है।
आप नेताओं ने कहा कि कुछ समय पहले पंजाब की कैप्टन सरकार ने जायदाद पर सर्विस चार्ज लगाया था अैर अब फिर सरकार ने 9 फीसदी स्टेट जीएसटी व 9 फीसदी केंदीय जीएसटी टैक्स लगाकर लोगों पर आर्थिक बोझ डाला है। उन्होंने कहा कि यह समय लोगों की मदद करने का है, बल्कि उन पर टैक्सों का अधिक बोझ डालना नहीं। नेताओं ने कहा कि पहले लोग असानी के साथ अपनी कमाई के मुताबिक अपने घर बनका रहने पर जीवन बशर कर लेते है , लेकिन सकरार ने नए फरमानों ने उनसे यह सपना व जीवन गुजारने का हक भी छीन लिया है। गरीब आदमी इस तरह के महंगाई युग में सरकार से दुख्ी है, लेकिन कैप्टन सरकार इससे कोई शर्म नहीं मान रही। उन्होंने मांग की है कि यह टैक्स तुरंत हटाए जाए और लोगों को राहत दी जाए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने यह दोनों टैक्स वापिस न लिए तो इसका जनतक तौर पर विरोध करके सरकार को इसके लिए मजबूर किया जाएगा।