जींद के अस्तपाल में 3 कोविड़ मरीजों की मौत के मामले में कोविड इंचार्ज डॉ गोपाल गोयल ने बताया कि इन मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई है

जींद 20 मई,2021 उन्होंने कहा की अस्पताल प्रशासन द्वारा इन्हे बचाने के तमाम प्रयासों के बावजूद इनकी मौत हो गई जो दुखद है. उन्होंने बताया की जींद में ऑक्सीजन की कमी का समाचार पूरी तरह से तथ्यों से परे है. मृतकों में असंध रोड़, पानीपत निवासी (48 वर्ष), राज नगर जींद निवासी (51 वर्ष) और रधाना निवासी (31 वर्ष) व्यक्ति शामिल हैं. जिला उपायुक्त डॉ आदित्य दहिया ने कहा कि इन मौतों का डेथ ऑडिट करवाया जायेगा.
डॉ गोपाल गोयल ने बताया कि जींद अस्पताल के टैंक में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. बुधवार को 3000 क्यूबिक मीटर ऑक्सीजन उपलब्ध थी तथा आज भी 2600 क्यूबिक मीटर ऑक्सीजन का स्टॉक टैंक में उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि इस वार्ड में 40 अन्य कोरोना मरीज फुल फ़्लो ऑक्सीजन पर तथा 10 मरीज वेंटिलेटर पर हैं जिनमें से इन 3 मरीजों की हालत पहले से गंभीर थी. ये तीनों मरीज वेंटिलेटर पर थे. इलाज के दौरान इनका ऑक्सीजन लेवल 30 से 40 के बीच जा चुका था. डॉ गोयल ने बताया कि निमोनिया के कारण तीनों मरीजों के फेफड़े भी काफी कमजोर हो चुके थे. डॉक्टरों की टीम द्वारा इनकी गंभीर हालत को देखते हुए वेंटिलेटर के मोड को भी बदल कर देखा गया था. वेंटिलेटर पर एडमिट सभी मरीजों के पास डॉ अरुण व वेंटिलेटर टेक्नीशियन मनजीत लगातार नजर बनाए हुए हैं. इसी वार्ड में दाखिल अन्य मरीज जो वेंटिलेटर पर थे तथा फुलफ्लो ऑक्सीजन पर थे वह भी सभी ठीक हैं. अतः जींद में ऑक्सीजन की कमी की खबर पूरी तरह से भ्रामक है.

Spread the love