जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय वाईएमसीए, फरीदाबाद ने अनुसंधान नीति के तहत नवनियुक्त संकाय सदस्यों के नौ शोध प्रस्तावों को स्वीकृति किया है

NEWS MAKHANI

चंडीगढ़, 31 जुलाई  2021  जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय वाईएमसीए, फरीदाबाद ने शोधकर्ताओं को प्रेरित करने और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए अनुसंधान नीति के तहत नवनियुक्त संकाय सदस्यों के नौ शोध प्रस्तावों को स्वीकृति किया है तथा शोध के लिए प्रारंभिक अनुदान के रूप में 18 लाख रुपये का अनुदान प्रदान किया है। अनुसंधान नीति के अंतर्गत विश्वविद्यालय संकाय सदस्यों की चयनित परियोजनाओं के लिए अधिकतम 2 लाख रुपये प्रदान करता है।
कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने अनुसंधान एवं विकास अनुभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में चयनित संकाय सदस्यों को अनुदान राशि वितरित की। कार्यक्रम का समन्वय डिप्टी डीन डॉ. राजीव साहा द्वारा किया गया था। इस अवसर पर कुलसचिव डाॅ. एस. के गर्ग एवं अन्य डीन भी उपस्थित थे।
जिन संकाय सदस्यों को शोध प्रस्तावों के लिए अनुदान प्राप्त हुआ, उनमें रसायन विज्ञान विभाग से डॉ. रवि कुमार, डॉ. अनुराग प्रकाश और डॉ. विनोद कुमार, भौतिकी विभाग से डॉ. अरुण कुमार, डॉ. प्रमोद कुमार और डॉ. योगिता, पर्यावरण विज्ञान एवं इंजीनियरिंग विभाग से डॉ. सोमवीर बाजार व डॉ. नवीन कटारिया और सिविल इंजीनियरिंग विभाग से डॉ विशाल पुरी शामिल हैं।

Spread the love