दरंग पंचायत में किया लागों को जागरुक
देहरा 29 मई, 2021: जिला प्रशासन कांगड़ा द्वारा प्रारंभ किए गए जागरुकता अभियान के तहत आज सूचना एवं जन संपर्क विभाग के माध्यम से कलाकारों ने ज्वालामुखी उपमंडल के गांवों में घूमकर लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरुक किया। ज्वालामुखी उपमंडल की ग्राम पंचायत दरंग में कोरोना भूत और यक्कू के भेस में कलाकार लोगों को कोरोना से बचने और नियमों को पालन करने का संदेश देते हुए नजर आए। गांवों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन की इस नवीन पहल के तहत कोरोना भूत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में घूमकर लोगों को जागरुक कर रहा है।
कोरोना भूत गांवों में घूमकर लोगों को कोरोना से सचेत रहने के साथ-साथ प्रशासन द्वारा बताए गए नियमों के पालन करने की अपील करता नजर आया। इसके साथ यह कलाकार दो गज दूरी, चहरे पर मास्क, अनावश्यक घरों से बाहर न निकलना, भीड़ एकत्रित न करना, शंका होने पर कोरोना की जांच कराना, स्वास्थ्य विभाग के परामर्श से दवाई लेना और टीकाकरण का संदेश देते हुए भी नजर आए। गांवों में जाकर लोगों को इस प्रकार से जागरुक करने की इस पहल को स्थानीय लोग सकारात्मक रूप से ले रहे हैं। इस स्वांग के माध्यम से बड़ी सरलता और सहज भाव से लोगों तक कोरोना से बचने का संदेश गांवों में पहुंच रहा है। गांवों में प्रचार का यह माध्यम सिद्धता से लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक करने का कार्य कर रहा है।