झज्जर जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण प्रसार रोकने के लिए सुरक्षा चक्र मजबूत :

हाई रिस्क क्षेत्रों का जिला प्रशासन ने तैयार किया एक्शन प्लान
स्वास्थ्य विभाग की 6 टीमें घर-घर जाकर लोगों की कर रही है टेस्टिंग
3टी सिस्टम -टेस्टिंग, ट्रेसिंग व ट्रीटमेंट पर ध्यान केंद्रित करते हुए किया जा रहा है कार्य
झज्जर, 11 मई,2021
झज्जर जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा 6 हाई रिस्क क्षेत्रों का एक्शन प्लान बनाते हुए सघन टेस्टिंग अभियान चलाया जा रहा है। डीसी जितेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में पूरे जिला के ग्रामीण क्षेत्रोंं का सुरक्ष चक्र मतबूत करते हुए कोरोना रोकथाम में प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों की जल्द से जल्द से पहचान कर उन्हें आइसोलेट करते हुए उसका इलाज सुनिश्चित किया जा रहा है।
डीसी श्री जितेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने अब धीरे-धीरे ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। ऐसे में झज्जर प्रशासन ने 3टी सिस्टम-टेस्टिंग, ट्रेसिंग व ट्रीटमेंट पर फोकस करते हुए कार्य योजना बनाई है। इसी कड़ी में राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला के ग्रामीण क्षेत्रों की ऐसे 6 हाई रिस्क गांव नूना माजरा, डीघल, झाड़ली, बादली, दूबलधन व छुछकवास की पहचान की गई है जहां पर कोरोना संक्रमण के मामले अपेक्षाकृत अधिक देखे जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच टीमें फील्ड में उतारी गई हैं जो घर-घर जाकर एंटीजन टेस्टिंग के माध्यम से कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान कर रही हैं।
सिविल सर्जन डा. संजय दहिया ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले मरीजों की मॉनिटरिंग की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के घर जाकर रैपिड एंटीजन टेस्टिंग कर रही हैं। इस दौरान लोगों को कोविड अप्रोप्रिएट बिहेवियर की पालना करने के साथ साथ आवश्यक सावधानियां बरतने संबंधी जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में यह टेस्टिंग अभियान प्रभावी रूप से चलाया जा रहा है। प्रतिदिन हाई रिस्क एरिया में करीब 2000 लोगों की टेस्टिंग की जा रही है। पॉजिटिव पाए जाने वाले व्यक्ति की स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा क्लोज मॉनिटरिंग की जाती है और उन्हें होम आइसोलेशन संबंधी मेडिकल किट उपलब्ध करवाई जा रही है। पॉजिटिव आने वाले व्यक्ति को होम आइसोलेशन संबंधी डूज एंड डोंट्स के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी जाती है ताकि परिवार के अन्य लोग संक्रमित न हो। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्रों में संक्रमण बढ़ने का असर ग्रामीण क्षेत्रों में भी देखा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग का प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की समय रहते रोकथाम की जाए।

Spread the love