टेक्नीकल एडवाइजरी ग्रुप के गठन काे मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति
जयपुर, 15 जनवरी। खाद्य एवं पोषण सुरक्षा के लक्ष्याें की प्राप्ति के लिए राज्य सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग तथा संयुक्त राष्टं के विश्व खाद्य कार्यक्रम द्वारा 29 अक्टूबर, 2020 को मेमाेरण्डम ऑफ अण्डरस्टेंडिंग (एमआेयू) हुआ था। इसी कड़ी में इस प्राेजेक्ट काे तकनीकी रूप से सहयाेग के लिए टेक्नीकल एडवाइजरी ग्रुप के गठन के प्रस्ताव काे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंजूरी दे दी है। गहलाेत ने प्रषासनिक सुधार विभाग द्वारा तैयार टेक्नीकल एडवाइजरी ग्रुप के संविधान के प्रारूप काे भी स्वीकृति दी है।