डब्ल्यूएचओ ने हरियाणा को दिए 100 आक्सीजन कंसंट्रेटर

चंडीगढ़, 17 मई। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लयूएचओ) ने आज हरियाणा के मुख्यमंत्री को गुरुग्राम प्रवास के दौरान प्रथम चरण में 100 ऑक्सीजन कान्संट्रेटर भेंट किए हैं। ये कन्संट्रेटर डब्ल्यूएचओ की तरफ से उसके नेशनल प्रोफेशनल ऑफिसर एवं रीजनल टीम लीडर उत्तर भारत डा. विशेष ने मुख्यमंत्री को भेंट किए।
मुख्यमंत्री ने विश्व स्वास्थ्य संगठन का आभार जताया और कहा कि हरियाणा प्रदेश में कोरोना महामारी के प्रकोप को कम करने के लिए राज्य सरकार डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन के अनुसार काम कर रही है।
डब्ल्यूएचओ के नेशनल प्रोफेशनल ऑफिसर डा. विशेष ने कहा कि उनका संगठन इस संकट में भारत के लोगों के साथ खड़ा है और उन परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है जिन्होंने इस दौर में अपने सगे संबंधियों को खोया है।
साथ ही डा. विशेष ने मुख्यमंत्री को विश्वास दिलाया कि डब्ल्यूएचओ इस महामारी के समाप्ति तक निरंतर भारत सरकार और राज्य सरकारों के साथ काम करता रहेगा। उन्होंने बताया कि आक्सीजन की उपलब्धता , टेस्टिंग किट तथा हॉस्पीटल बैड के मामले में गैप को भरने के लिए डब्ल्यूएचओ भारत की मदद कर रहा है।
डा. विशेष ने बताया कि कोविड के अलावा भी टीबी उन्मूलन और इम्युनाइजेशन तथा एनसीडी कार्यक्रम में डब्ल्यूएचओ के 2600 से ज्यादा तकनीकी अधिकारी सरकार की मदद कर रहे हैं।
इस अवसर पर पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता भी उपस्थित थे।

Spread the love