डीएलएसए में हुआ कोविड की रोकथाम विषय पर वेबिनार का आयोजन

कुरुक्षेत्र 10 मई,2021 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुरक्षेत्र द्वारा डीएलएसए के सचिव एवं सीजेएम दुष्यंत चौधरी की अध्यक्षता में एक वेबीनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार में कोविड-19 की रोकथाम विषय पर चर्चा की गई। इस वेबीनार में प्रेरणा वृद्घ आश्रम के संचालक जय भगवान सिंगला ने रिसार्स पर्सन की भूमिका अदा की है। इस वेबीनार में पैनल के अधिवक्ताओं, स्कूलों के प्रिंसीपलों और पैरा लीगल वालिंयटर ने भाग लिया। इस वेबीनार में कोविड-19 की रोकथाम और उससे बचाव को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। किसी भी चीज को छूने या स्पर्श करने के बाद अपने हाथों को धोने, खांसी, जुखाम या बुखार होने पर चिकित्सक की सलाह लेने व अपना कोविड टेस्ट करने बारे विस्तार से चर्चा की है।
Spread the love