डीपीआर के कैमरामैन श्री राही और कनिष्ठ सहायक श्री मौर्य को सेवानिवृत्ती पर दी भावभीनी विदाई

जयपुर, 30 जून। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कैमरामैन श्री सीताराम राही और कनिष्ठ सहायक श्री रामदयाल मौर्य को उनकी अधिवार्षिक आयु पूर्ण करने पर बुधवार को डीपीआर परिवार की ओर से भावभीनी विदाई दी गई।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के निदेशक श्री पुरूषोत्तम शर्मा ने दोनों कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया एवं उन्हें साफा व माला पहना कर सम्मानित किया। सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशक ने उनकी राजकीय सेवाओं की सराहना करते हुए उनके दीर्घ एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।
इस अवसर पर विभाग के सयुं€त निदेशक श्री अरूण जोशी, उप निदेशक श्री महेश शर्मा, मुख्य फोटो अधिकारी श्री अशोक गुरावा, जनसम्पर्क सेवा समन्वय समिति के अध्यक्ष श्री गोपाल स्वरूप पाठक एवं महासचिव श्री अनिल सोनी सहित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

—–

 

Spread the love