हमीरपुर 12 अगस्त 2021 9 से 15 अगस्त तक चलाए जा रहे स्वच्छ हिमाचल, स्वस्थ हिमाचल अभियान के तहत वीरवार को उपायुक्त कार्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया गया, जिसका नेतृत्व स्वयं उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने किया।
अभियान के दौरान उपायुक्त ने अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ उपायुक्त कार्यालय परिसर के आस-पास की सफाई की, जिसमें प्लास्टिक-पॉलीथिन व अन्य कचरा एकत्रित किया गया। एकत्रित प्लास्टिक के कचरे को नगर परिषद को सौंप दिया गया। इस अवसर पर उपायुक्त ने सभी कार्यालय अध्यक्षों को अपने-अपने परिसरों की सफाई सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने नगर निकाय और पंचायत जनप्रतिनिधियों से अपने-अपने क्षेत्रों को स्थानीय लोगों के सहयोग से स्वच्छ रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि स्वच्छ हिमाचल, स्वस्थ हिमाचल के सपने को साकार किया जा सके।
सफाई अभियान में एडीएम जितेंद्र सांजटा, एसडीएम डॉ. चिरंजी लाल चौहान, सहायक आयुक्त रमन घरसंगी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी केडीएस कंवर और अन्य अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने भी भाग लिया।