डीसी ने दिलाई हिंसा और आतंकवाद के विरूद्ध एकजुट होने की शपथ

मंडी, 21 मई,2021- उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय परिसर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आतंकवाद विरोधी दिवस के उपलक्ष्य पर सामाजिक सद्भाव की शपथ दिलाते हुए
विघटनकारी शक्तियों के विरुद्ध एकजुट होने का आह्वान किया।
बता दें, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के शहीदी दिवस को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है।
उपायुक्त ने कहा कि हमारे देश का अहिंसा एवं सहनशीलता की भावना में दृढ़ विश्वास है तथा हम सभी का दायित्व है कि सभी प्रकार के आंतकवाद और हिंसा के विरूद्ध एकजुट हों।
उन्होंने सभी से समाज के प्रत्येक वर्ग के मध्य शांति, सद्भाव और
सौहार्द कायम करने के लिए मिलकर प्रयास करने तथा मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों के विरूद्ध एकजुट होने का आह्वान किया है।
Spread the love