ऊना 18 मई , 2021 – चौधरी मेडिकल हॉल पंजावर की ओर से आज उपायुक्त राघव शर्मा को आवश्यक उपकरण भेंट किए गए। मेडिकल हॉल की ओर से 20 ऑक्सीमीटर, 450 मास्क तथा 50 बोतल सेनिटाइजर दी गई, जिसके लिए जिलाधीश ऊना राघव शर्मा ने आभार व्यक्त किया।
राघव शर्मा ने कहा कि यह सामग्री स्वास्थ्य विभाग को प्रदान की जाएगी, ताकि कोरोना मरीजों की बेहतर देखभाल हो सके। उन्होंने कहा कि अगर किसी के पास 5 एलपीएम अथवा 10 एलपीएम के ऑक्सीजन कंसनट्रेटर, ऑक्सीजन रेग्युलेटर, फ्लो मीटर, ह्यूमिडिफायर सेट, बी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर, प्लस ऑक्सीमीटर, एनआरबी मास्क इत्यादि सामग्री है, तो उसे उपायुक्त कार्यालय अथवा सीएमओ कार्यालय में दें।