हिसार 14 मई ,2021 कोरोना महामारी के प्रसार के मद्देनजर उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी तथा डीआईजी बलवान सिंह राणा ने देर सांय शहर के प्रमुख स्थानों का दौरा कर कोविड प्रबंधों की समीक्षा की। इस दौरान नागरिकों को कोरोना महामारी को लेकर प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना करने की हिदायत दी गई।
वाहन चालकों की लॉक डाउन अनुमतियों की भी जांच की गई। उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि अनावश्यक व बिना अनुमति के आवागमन करने वालों पर सख़्ती करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी, इसलिए नागरिक ऐसा करने से बचें। दुकानदारों को भी अपनी दुकानों में भीड़-भाड़ ना होने देने की हिदायत दी गई। उनसे कहा गया कि कोरोना महामारी का स्वरूप लगातार बिगड़ रहा है, ऐसी स्थिति में दुकानदारों को भी अपनी जिम्मेवारियां निभानी होंगी। डीआईजी बलवान सिंह राणा ने कहा कि नागरिकों को सरकार और जिला प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की कड़ार्ई से पालना करनी होगी अन्यथा प्रशासन को भी सख्त कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने चौक चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी कि वे आवागमन करने वाले वाहन चालकों की लॉकडाउन अनुमति चेक करें और यदि उल्लंघन हो तो ठोस कार्यवाही की जाए