जींद 14 मई,2021 जिला बाल संरक्षण अधिकारी जोनी नरवाल ने बताया कि गत दिवस सीविल लाइन के थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि तीन दिवसीय बच्ची को कोई स्थानीय नागरिक अस्पताल में लावारिस हालात में महिला शौचालय में छोड गया है। इस पर तुरंत जिला बाल सरंक्षण इकाई व बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मौके पर अस्पताल का दौरा किया और बच्ची को अपने संरक्षण में लिया तथा सम्बंधित डाक्टर से बच्ची के स्वास्थ्य सम्बंधी जानकारी ली। बच्ची बिलकुल स्वस्थ है और जिला बाल संरक्षण इकाई व डाॅक्टरों की देखरेख में है। उन्होंने आमजन से अनुरोध किया है कि यदि किसी भी व्यक्ति को बच्ची से या इसके परिवार वालों से सम्बंधित कोई सूचना मिले तो बाल हितों को देखते हुए वह चाईल्ड हैल्प लाईन नम्बर 1098 व सरंक्षण अधिकारी 9813225791 मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क कर सकता है।