दादरी के लिए मौसम विभाग ने किया येलो अलर्ट किया जारी बुधवार को हो सकती है भारी से बुहत भारी बारिश

उपायुक्त ने लोगों को दी एतिहात बरतने की सलाह
चरखी दादरी, 18 मई,2021 जिला प्रशासन ने मौसम विभाग द्वारा पूर्वानुमान को देखते हुए बुधवार को दादरी जिला में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है और लोगों को एतिहात बरतने की सलाह दी है। दादरी जिला के लिए मैसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया है।
इस बारे में उपायुक्त राजेशे जोगपाल ने कहा कि देश के कई राज्यों में ताऊते तुफान के कारण काफी नुकसान हुआ है और अब इसका रूख ऊतर भारत की तरफ है, जिसके चलते भारतीय मौसम विभाग ने हरियाणा के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक दादरी जिला में बुधवार 19 मई को जिला में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती है। मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने की भी संभावना बताई है। जिला में 200 एमएम से भी ज्यादा बारिश हो सकती है। ऐसे में जिला के सभी लोग बुधवार को सावधानी रखें।

Spread the love