दादरी ने वैक्सीन का पूरा कोटा किया प्रयोग

उपायुक्त ने एसीएस हैल्थ से वैक्सीन को लेकर की बात
चरखीदादरी, 26 मई 2021  प्रदेश का सबसे छोटा जिला और कम संसाधन होने के बावजूद दादरी जिला में वैक्सीन का कार्य युद्घस्तर पर किया जा रहा है। फिलहाल जिला को कोटा के तहत स्वास्थ्य विभाग से मिली वैक्सीन को प्रयोग कर लिया गया है।
उपायुक्त राजेश जोगपाल ने स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा से बात कर जिला के बाकी बचे लोगों के लिए और वैक्सीन उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने ने भी दादरी में जल्द से जल्द वैक्सीन पहुंचाने का आश्वासन दिया है। जिला में अभी तक लगभग 1 लाख 39 हजार 942 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें से एक लाख 17 हजार 403 व्यक्तियों को पहली डोज व 22 हजार 539 व्यक्तियों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। दादरी में वैक्सीन का कार्य प्रदेश के दूसरे जिलों के मुकाबले काफी तेजी से किया जा रहा है। अगर इसी रफ्तार से वैक्सीन लगती रही तो आने वाले 20 दिनों में ही जिला में वैक्सीन लगाने का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा।
प्रदेश का सबसे नया जिला होते हुए भी कोरोना की इस दूसरी लहर के दौरान दादरी ने कई उदहारण स्थापित किए हैं। जिसका श्रेय उपायुक्त राजेश जोगपाल व पूरी प्रशासनिक टीम, जिला के सामाजिक, धार्मिक एवं राजनैतिक संगठनों व वॉलंटियर्स को जाता है। जिला में ऐसे कई निर्णय लिए गए और कार्य किए गए हैं, जिनकी शुरूआत प्रदेश के बाकी जिलों में बाद में हुई है। चाहे घर पर आक्सीजन पहुंचाना हो, गांव में बीमार लोगों का सर्वे हो या फिर पोस्ट कोविड सर्वे की बात हो, दादरी में ये कार्य सबसे पहले हुए हैं।
विशेष कैंप लगाकर होगा दिव्यांगों का टीकाकरण
उपायुक्त राजेश जोगपाल के अनुसार दिव्यांगों को उनके घर पर जाकर वैक्सीन लगाने के निर्णय में कुछ बदलाव किया गया है। अब दिव्यांगों को वैक्सीन लगाने का कार्य निर्धारित दिवस में एक कैंप लगाकर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वैक्सीन लगाने के बाद लगभग 30 मिनट के लिए दिव्यांग को देखभाल के लिए वहीं रहना होगा। अगर घर-घर जाकर ऐसा किया जाता है तो सभी दिव्यांगों को वैक्सीन लगाने में काफी समय लग जाएगा। ऐसे में दिव्यांगजनों के लिए विशेष कैंप आयोजित कर वैक्सीन लगाई जाएगी।
Spread the love