दिव्यांग श्रेणी के लिए शास्त्री अध्यापकों की भर्ती

दिव्यांग श्रेणी के लिए शास्त्री अध्यापकों की भर्ती
ऊना, 6 जुलाई 2021 शास्त्री अध्यापकों की दिव्यांग श्रेणी के दो पद अधिसूचित किए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ऊना, देवेंद्र चंदेल ने बताया कि शास्त्री अध्यापक के दो पद अल्प दृष्टि श्रेणी में भरें जायेंगे। उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यार्थी अपने दस्तावेज निर्धारित प्रपत्र पर 20 जुलाई से पहले उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय ऊना में जमा करवा सकते हंै।
उन्होंने कहा कि इन पदों की शैक्षणिक योग्यता आर एंड पी रूल कार्यालय की बेवसाईट www.ddeeuna.in पर उपलब्ध है। अभ्यार्थी अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01975-223586 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
Spread the love