दुकान के आगे गोल चक्कर बनवाने जरूरी शनिवार को बिना गोल चक्कर के नहीं खुलेगी दुकान:

SOCIAL DISTANCE

चरखी दादरी, 13 मई,2021 जिला में सभी दुकानों के आगे ग्राहकों के बीच दूरी बनाए रखने के लिए गोल चक्कर बनाने जरूरी कर दिए गए हैं। शनिवार को केवल वही दुकानें खुल पाएंगी, जिनके सामने गोल चक्कर बने होंगे। इनमें वही दुकानें शामिल है जिनको पहले से ही खुलने की अनुमति है।
उपायुक्त राजेश जोगपाल ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हाल ही में गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेशों पर सभी दुकानों के आगे गोल चक्कर बनाने अनिवार्य कर दिए गए हैं। सभी दुकानदारों को शनिवार सुबह तक ऐसे गोल चक्कर बनाने जरूरी है ताकि इन गोल चक्करों में ग्राहक खड़ा हो सके और दुकान पर आने वाले ग्राहकों के बीच उचित दूरी बनी रहे। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए यह उपाय बेहद जरूरी है। शनिवार को केवल वही दुकाने भूल सकती हैं जिनके आगे गोल चक्कर लगे होंगे। इनमें पहले से अनुमति प्राप्त दुकानें ही शामिल है।
रेहडियां गली मोहल्लों में जाकर बेचे फल सब्जियां
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सब्जी मंडी सहित सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ को नियंत्रित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। लोगों से भी अपील है कि बहुत जरूरी काम के लिए घर से बाहर निकलने पर मुंह पर मास्क लगाएं और हर समय उचित दूरी का पालन करें। जिला में बहुत से लोग रेहडियों के माध्यम से फल व सब्जी बेचकर अपने परिवार का पेट भरते हैं। ऐसे सभी रेहडी वाले गली मोहल्लों में जाकर फल सब्जियां बेचें और यह ध्यान रखें कि एक स्थान पर कई रहेडियां ना खड़ी हो। रहेडियों के बीच में दूरी हो और साथ ही किसी भी रेहडी पर एक बार में एक से ज्यादा ग्राहक ना हों।

Spread the love