दुर्गा नगर में दूसरे वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया

अम्बाला, 20 मई ,2021
कोविड 19 के दृष्टिगत वैक्सीनेशन के कार्य के तहत आज अग्रणी बैंक प्रबन्धक कार्यालय दुर्गा नगर में दूसरे वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 150 बैंक कर्मचारियों व अधिकारियों ने वैक्सीनेशन लगवाई।
अग्रणी बैंक प्रबन्धक डी.के. गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आज आयोजित वैक्सीनेशन कैम्प में पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारियों व अधिकारियों तथा अन्य बैंकों के कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिये वैक्सीन लगवाना जरूरी है। हमें स्ंवय वैक्सीन लगवानी चाहिए था दूसरों को भी वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित करवाना चाहिए। उन्होंने इस मौके पर यह भी बताया कि सिविल सर्जन डा0 कुलदीप सिंह के नेतृत्व में विभिन्न जगहों पर वैक्सीनेशन कैम्प लगवाकर इस कार्य को तेजी से करवाने का काम किया जा रहा है।

Spread the love