अब दूध व दुग्ध उत्पाद तथा फल सब्जियों की दुकानें सुबह 5 बजे से सुबह 10 बजे तक तथा सायं 5 बजे से सायं 8 बजे तक खोली जा सकेगी
दुकानदार निर्धारित समय पर ही दुकान खोलें व बंद करें, उल्लंघना करने वालों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई
सिरसा, 08 मई,2021
जिला प्रशासन द्वारा दूध व दुग्ध उत्पाद, फल सब्जियों की दुकानों के खोलने व वैंडर के लिए समय में बदलाव किया गया है। दूध व दुग्ध उत्पाद तथा फल सब्जियों की दुकानें सुबह 5 बजे से सुबह 10 बजे तक तथा सायं 5 बजे से सायं 8 बजे तक खुली रहेंगी। इसी प्रकार वैंडर भी निर्धारित समय के दौरान दूध व दुग्ध उत्पाद, फल सब्जियों बेच सकेंगे।
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से लॉकडाउन के दौरान दूध व दुग्ध उत्पाद तथा फल सब्जियों की दुकाने खोलने व वैंडर के लिए समय निर्धारित किया गया है। दुकानदार निर्धारित समय की पालना करते हुए कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने में प्रशासन का सहयोग करें। दूध व दुग्ध उत्पाद तथा फल सब्जियों के दुकानदार व वैंडर इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क आदि बचाव उपायों की कड़ाई से पालना करें। नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।