- चरखी दादरी, 9 मई,2021 उपायुक्त राजेश जोगपाल के निर्देशों के अनुसार राजस्व एवं पंचायत विभाग के माध्यम से दूसरे स्थानों से जिला में आ रहे लोगों का डाटा इकट्ठा किया जा रहा है। इस कार्य के लिए संबंधित एसडीएम को जिम्मेवारी सौंपी गई।
इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि वर्तमान स्थिति के अनुसार अब कोरोना का संक्रमण ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक ह,ै जिसके चलते दूसरे स्थानों से जिला में आने वाले लोगों पर नजर रखना बेहद जरूरी है। राजस्व एवं पंचायत विभाग के पटवारी और ग्राम सचिव को निर्देश देकर दूसरे स्थानों से आने वाले लोगों की जानकारी देने को कहा गया है। जिला का कोई भी व्यक्ति अगर दूसरे स्थानों से आने वाले किसी व्यक्ति की जानकारी देना चाहे तो वह भी जिला प्रशासन को इस बारे में सूचित कर सकता है।
दूसरी जगह नौकरी करने वालों पर भी प्रशासन की निगरानी
उपायुक्त ने कहा कि इस समय बेहद अधिक सावधानी बरतते हुए कार्य करने की जरूरत है। जिला के ऐसे व्यक्ति जो किसी दूसरे स्थान पर नौकरी या अन्य कोई काम करते हैं और सप्ताहांत में अपने घर आते हैं, ऐसे लोगों की जानकारी इकट्ठा करने के निर्देश भी दिए गए। जिला में दूसरे स्थानों से आने वाले सभी लोगों का रैपिड टेस्ट करवाने का निर्णय लिया गया है।